Sunday , September 15 2024 6:52 AM
Home / Entertainment / वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2024: एंजेलिना जोली​ के नहीं थमे आंसू, ‘मारिया’ फिल्म के लिए 8 मिनट तक बजती रहीं तालियां

वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2024: एंजेलिना जोली​ के नहीं थमे आंसू, ‘मारिया’ फिल्म के लिए 8 मिनट तक बजती रहीं तालियां


अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपनी फिल्म ‘मारिया’ को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में आठ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाने पर काफी भावुक हो गईं। यह फिल्म ग्रीक ओपेरा गायिका मारिया कैलास की जीवनी पर आधारित है। इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। फिलहाल एंजेलिना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की फिल्म ‘मारिया’ के लिए 8 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजीं, जिसके बाद एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए। उनकी बायोग्राफिकल मूवी का प्रीमियर 29 अगस्त को ‘साला ग्रांडे थिएटर’ में हुआ। 49 साल की एक्ट्रेस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर वायरल हुए वीडियो में Angelina Jolie को इमोशनल होकर अपने आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद ‘मारिया’ को-स्टार पियर फ्रांसेस्को फेविनो ने उन्हें संभाला। बाद में उन्हें एक पल के लिए अपना सिर उनके कंधे पर टिकाए हुए भी देखा जा सकता है। ‘मारिया’ के डायरेक्टर पाब्लो लारेन ने भी सीढ़ियां चढ़ने में उनकी मदद की।
एंजेलिना जोली की बेटी शिलोह ने बदला नाम, न्यूजपेपर में विज्ञापन देकर किया पिता ब्रैड पिट का सरनेम हटाने का ऐलान
ब्रैड पिट 60 की उम्र में तीसरी बार बनेंगे दूल्हा? पहली बीवी एंजेलिना जोली संग 6 बच्चों के कारण लिया फैसला!
वीडियो पर फैंस का आ रहा है रिएक्शन – फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाकर एंजेलिना की खूब सराहना की। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर कोई एक सेलिब्रिटी है, जिसका मैं फैन हूं, तो वह हमेशा एंजेलिना जोली ही होंगी।’