Thursday , July 31 2025 6:09 AM
Home / Sports / वीनस विलियम्स को ‘गुरिल्ला’ कहने वाले कमेंटेटर की छुट्टी

वीनस विलियम्स को ‘गुरिल्ला’ कहने वाले कमेंटेटर की छुट्टी

15
मेलबोर्न | प्रसारक ईएसपीएन नेटवर्क ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को ‘गुरिल्ला’ कहकर टिप्पणी करने वाले कमेंटेटर डग एडलेर को नौकरी से निकाल दिया है। ईएसपीएन ने कहा, कमेंटेटर एडलेर को शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए थी।

उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन हमने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की कमेंट्री टीम से उसे हटा दिया है। एडलेर ने टूर्नामेंट की 13वीं सीड वीनस और स्टेफनी वोगली के बीच मैच के दौरान वीनस के बारे में गुरिल्ला शब्द का प्रयोग किया था।

उन्होंने मैच के दौरान कमेंटेटरी करते हुए कहा था, स्टेफनी ने पहली सर्विस में गलती की और वीनस उन पर भारी पड़ गई। आपने देखा कि वीनस ने मैच में गोरिल्ला इफेक्ट ला दिया। कमेंटेटर की इस टिप्पणी का सोशल मीडिया के अलावा पत्रकारों ने भी विरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *