Tuesday , July 1 2025 11:53 AM
Home / Entertainment / Bollywood / परी के ट्रेलर में अनुष्का का भयानक रुप देख विराट ने कहा कुछ ऐसा

परी के ट्रेलर में अनुष्का का भयानक रुप देख विराट ने कहा कुछ ऐसा


विराट-अनुष्का न सिर्फ साथ में अच्छे दिखने वाले कपल हैं बल्कि एक-दूसरे के काम में बेहद सपॉर्टिव हैं। अनुष्का को कई बार मैच के दौरान विराट को चियर करते हुए देखा जा चुका है, वहीं विराट भी कई बार सोशल मीडिया और इंटरव्यूज के दौरान उनकी तारीफ कर चुके हैं।
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म का ट्रेलर बेहद डरावना है। फिल्म के ट्रेलर पर कई जगह डर की वजह से आपकी आंखे भी बंद हो जाती हैं। अनुष्का की फिल्म ‘परी’ के ट्रेलर में विराट कोहली ने मजेदार रिएक्शन दिया है। कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा वह इस तरह के अवतार में अनुष्का शर्मा को इस तरह के रूप में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ शादी के बाद पहली रिलीज है। फिल्म ‘परी’ 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
विराट कोहली ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा, मैं माय वन एंड ओनली को इस अवतार में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इससे पहले मैंने नहीं देखा। इंतजार नहीं होता। इसके साथ ही विराट कोहली ने इमोजी का भी इस्तेमाल किया। यह मौका नहीं है जब विराट कोहली, अनुष्का शर्मा की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। विराट कोहली इसके पहले भी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनीं फिल्म ‘NH 10’ को ट्विटर पर प्रमोट कर चुके हैं।
बता दें कि ‘परी’ अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी फिल्म है। अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म ‘परी’ में दर्शकों के रोंगटे खड़े करने को तैयार हैं। ‘परी’ के अलावा अनुष्का शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ और वरुण धवन के साथ ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं।