
प्रदर्शनों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिंसक प्रदर्शनों से निपटने के लिए सोमवार को स्टार्मर के आधिकारिक हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट में इमरजेंसी बैठक हुई। स्टार्मर ने हिंसक प्रदर्शनों की निंदा करते हुए कहा कि देश में सभी को सुरक्षित रहने का हक है।
ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। साउथपोर्ट शहर में बीते हफ्ते पहले एक डांस पार्टी में हुए हमले में तीन बच्चियों की मौत के बाद ये बवाल शुरू हुआ है, जो बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 17 शहरों में आगजनी और पुलिस से झड़प के मामले सामने आए हैं। दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी पुलिस को भी लगातार निशाना बना रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में पुलिस वाहनों को पेट्रोल बमों से निशाना बनाया गया है। पुलिस गाड़ी पर पेट्रोल बम से हमले के फुटेज भी सामने आए हैं।
उपद्रवियों ने प्लायमाउथ, बर्नले, बर्मिंघम और बेलफास्ट में वाहनों को निशाना बनाया है। उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट में उपद्रवियों ने पुलिस वैन पर पेट्रोल बम फेंके। पुलिस को सैंडी रो में एक सुपरमार्केट के करीब तैनात किया गया था, यहां उनकी गाड़ी में आग लगा दी गई थी। पुलिस वाहनों पर बोतलें, पेट्रोल बम और लकड़ी के तख्ते फेंके गए। काले कपड़े पहने युवाओं ने पुलिस लैंड रोवर्स पर पत्थर भी फेंके। पुलिस वाहनों पर हमला करने वाले करीब 12 लोग थे।
पुलिस ने सड़क को सील किया – आगजनी और हमलों की इन घटनाओं के बाद दंगा पुलिस ने ज्यादातर सड़कों को सील कर दिया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि उनकी टीम दक्षिण बेलफास्ट के डोनेगल रोड इलाके में चल रही अव्यवस्था से निपट रही है। पुलिस ने जनता से डोनेगल रोड और सैंडी रो क्षेत्रों से जाने से बचने की सलाह दी है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि इंग्लैंड और उत्तरी आयरलैंड के कुछ हिस्सों में छह दिनों के दंगों के बाद करीब 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देश में जारी हिंसा में दर्जनों पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।
बीते सोमवार को चाकू से किए गए हमले में साउथपोर्ट में तीन बच्चों की मौत के बाद यह हिंसा भड़क उठी है। इस हमले के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर झूठी अफवाहें फैल गईं कि हमलावर एक संदिग्ध मुस्लिम शरण चाहने वाला था। इसके बाद दक्षिणपंथियों ने मुस्लिमों को निशाना बनाया है। हालांकि इस वारदात का संदिग्ध 17 वर्षीय एक्सेल रुदाकुबाना बताया गया है, जो ब्रिटेन का ही रहने वाला है लेकिन आप्रवास और मुस्लिम विरोधी प्रदर्शन रुक नहीं रहे हैं। ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से निपटते हुए सभी को सुरक्षा दी जाएगी। पीएम ने कहा कि धुर दक्षिणपंथियों ने बेरहम हिंसा की है।
Home / News / ब्रिटेन में रुक नहीं रही मुस्लिमों और धुर दक्षिणपंथियों की हिंसा, पुलिस की गाड़ियों पर फेंके गए पेट्रोल बम, 400 अरेस्ट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website