नई दिल्ली: क्रिकेट से संन्यास के बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से शामिल रहे डेनिस लिली को बहुत ही खुले अंदाज में ट्विटर पर बर्थडे विश की।
उन्होंने बहुत ही अनोखे अंदाज में विश करते हुए ट्विटर पर लिखा कि हैप्पी बर्थडे सर डेनिस लिली। अगर लिली जी किसी फिल्म में गुंडा होते तो कहते, नाम है मेरा लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पेंट गीली। इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने उन्हें बर्थडे विश की। बता दें कि डेनिस लिली आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज है। लिली ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 70 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 355 विकेट अपने नाम किए है।