Friday , October 11 2024 3:01 PM
Home / News / India / अब धुंध में भी उड़ सकेगा विमान विस्तारा, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

अब धुंध में भी उड़ सकेगा विमान विस्तारा, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

3
नई दिल्ली: घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा को विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से श्रेणी-तीन बी प्रमाणपत्र मिल गया है इससे उसे 50 मीटर से कम दृश्यता में भी विमान परिचालन करने की अनुमति मिल गई है। कोहरे के मौसम में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सेवा का परिचालन करने के लिए घरेलू विमानन कंपनियों को केवल श्रेणी-तीन से लैस विमानों और कम दृश्यता में विमान चलाने में प्रशिक्षित चालक दल को रखना आवश्यक होता है।

एयरलाइंस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रमाण-पत्र से विस्तारा को कम दृश्यता या खराब मौसम की स्थिति में सुरक्षात्मक परिचालन करने की अनुमति मिली है। साल के आखिर और नए साल के दौरान देश के उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में कोहरे की स्थिति अक्सर होती है और उस समय परिचालन के लिए यह प्रमाणपत्र आवश्यक है। अभी दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाईअड्डा ही श्रेणी-तीन बी से लैस विमानपत्तन है और जल्द ही जयपुर हवाईअड्डा भी इसी श्रेणी में शामिल हो जाएगा।