Thursday , December 25 2025 2:38 AM
Home / News / POK में इमरान सरकार के विरोध में उठी आवाज, चीन के खिलाफ भी सड़कों पर उतरे लोग

POK में इमरान सरकार के विरोध में उठी आवाज, चीन के खिलाफ भी सड़कों पर उतरे लोग


पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर की जनता की आवाज नहीं सुन रही है। पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक बार फिर से बड़ी संख्‍या में लोगों ने इलाके में चीन की ओर से बनाए जा रहे विशाल बांधों का जमकर विरोध किया। पीओके के लोगों ने इमरान सरकार व चीनके खिलाफ टॉर्च रैली निकालकर नीलम-झेलम नदियों पर बनाए जा रहे बांधों का विरोध किया।
इससे पहले भी बड़ी संख्‍या में लोगों ने मुजफ्फराबाद शहर के अंदर जोरदार मशाल जुलूस और विरोध मार्च निकाला था। पीओके के लोग नारे लगा रहे थे कि नीलम-झेलम पर बांध न बनाओ और हमें जिंदा रहने दो। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन बांधों से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा है। पाकिस्‍तान में ट्विटर पर हैशटैग #SaveRiversSaveAJK से लगातार लोग ट्वीट करके अपना विरोध जता रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर किस कानून के तहत इस विवादित जमीन पर बांध बनाने के लिए चीन और पाकिस्‍तान में समझौता हुआ है? उन्‍होंने कहा कि नदियों पर कब्‍जा करके पाकिस्‍तान और चीन संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्‍तावों का उल्‍लंघन कर रहे हैं।