
आईएसआईएस से बातचीत करने की कोशिश करने पर श्रीश्री रविशंकर को आतंकियों ने कटे सिर वाले शख्स की एक फोटो भेज दी थी। इसका दावा खुद रविशंकर ने किया है। उन्होंने कहा, ”इस्लामिक स्टेट (आईएस) से बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन संगठन ने एक सिर कटे शख्स की तस्वीर भेजकर इस कोशिश को रोक दिया था।” रविशंकर ने बताया- कैसे निपटे इस आतंकी संगठन से…
– बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग इराक के आईएसआईएस कब्जे वाले इलाके में काम करने का दावा करती रहता है।
– रविशंकर ने कहा, ”मुझे लगता है कि आईएसआईएस कोई पीस टॉक नहीं चाहता।”
– ”इसलिए उससे आर्मी को निपटना चाहिए।”
– तीन दिनों के त्रिपुरा दौरे के बाद रविशंकर गुरुवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गए।
– राज्य में कई मीटिंग कर उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट में अमन कायम करने की जरूरत पर जोर दिया।
– बता दें कि असम, पश्चिम बंगाल में आईएसआईएस ने तेजी से पैर पसारने का दावा किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website