Wednesday , March 29 2023 4:36 AM
Home / News / India / श्रीश्री ने की थी IS से बातचीत की कोशिश, आतंकियों ने जवाब में भेज दी एक फोटो

श्रीश्री ने की थी IS से बातचीत की कोशिश, आतंकियों ने जवाब में भेज दी एक फोटो

sri-sri1_1461292716

आईएसआईएस से बातचीत करने की कोशिश करने पर श्रीश्री रविशंकर को आतंकियों ने कटे सिर वाले शख्स की एक फोटो भेज दी थी। इसका दावा खुद रविशंकर ने किया है। उन्होंने कहा, ”इस्लामिक स्टेट (आईएस) से बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन संगठन ने एक सिर कटे शख्स की तस्वीर भेजकर इस कोशिश को रोक दिया था।” रविशंकर ने बताया- कैसे निपटे इस आतंकी संगठन से…
– बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग इराक के आईएसआईएस कब्जे वाले इलाके में काम करने का दावा करती रहता है।
– रविशंकर ने कहा, ”मुझे लगता है कि आईएसआईएस कोई पीस टॉक नहीं चाहता।”
– ”इसलिए उससे आर्मी को निपटना चाहिए।”
– तीन दिनों के त्रिपुरा दौरे के बाद रविशंकर गुरुवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गए।
– राज्य में कई मीटिंग कर उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट में अमन कायम करने की जरूरत पर जोर दिया।
– बता दें कि असम, पश्चिम बंगाल में आईएसआईएस ने तेजी से पैर पसारने का दावा किया था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This