Thursday , January 15 2026 5:16 PM
Home / News / वाशिंगटनः पुल पर पटरी से उतरी ट्रेन, 6 की मौत 77 घायल

वाशिंगटनः पुल पर पटरी से उतरी ट्रेन, 6 की मौत 77 घायल


अमरीका के वाशिंगटन में सोमवार सुबह एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा सिएटल के पास हाईवे के पुल पर हुआ, जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी के नीचे गिर गए। जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई और 77 लोगों के घायल होने की सूचना है।
स्थानीय शेरिफ ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौतों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। ट्रेन में 78 यात्री और पांच ट्रेन का स्टॉफ सवार था। बताया जाता है कि ट्रेन सिएटल और पोर्टलैंड को जोड़ती है।