Sunday , January 26 2025 9:38 PM
Home / Entertainment / लोकार्नो फिल्म महोत्सव में शीर्ष सम्मान से नवाजे जाएंगे वाटर्स

लोकार्नो फिल्म महोत्सव में शीर्ष सम्मान से नवाजे जाएंगे वाटर्स


अमेरिकी फिल्मकार जॉन वाटर्स पारदो डीओनर मैनोर लाइफलाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे जो इस साल के लोकार्नो फिल्म महोत्सव का शीर्ष सम्मान है।

‘फीमेल ट्रबल’, ‘अ डर्टी शेम’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले वाटर्स लोकार्नो के पियाज्जा ग्रांडे में 16 अगस्त को यह सम्मान ग्रहण करेंगे।

महोत्सव की नई कलात्मक निर्देशक लिली हिनस्टीन ने कहा कि वाटर्स का प्लेफुल वर्क जो बोल्डनेस और आनंद से भरा हुआ था, ने स्वतंत्रता के प्रतीक की पेशकश की।

हिनस्टीन ने कहा, ‘‘मेरे पहले एडिशन के लिए, जॉन वाटर्स को महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करना एक पूर्ण मेनिफेस्टो है। उनकी राजनीतिक और एस्थेटिक प्रतिबद्धता इन दिनों में महत्वपूर्ण है और मैं लोकार्नो के दर्शकों के साथ उनके अविश्वसनीय काम को साझा करने को लेकर बेहद खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’

महोत्सव में 1981 में आई उनकी फिल्म ‘पॉलिएस्टर’ को भी दिखाया जाएगा।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का 72 वां संस्करण 7 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक चलेगा।