Sunday , April 20 2025 2:14 PM
Home / News / हम हिंदुओं से अलग, पाकिस्तान कलमे की बुनियाद पर बना… जनरल मुनीर ने फिर दिया जहरीला भाषण

हम हिंदुओं से अलग, पाकिस्तान कलमे की बुनियाद पर बना… जनरल मुनीर ने फिर दिया जहरीला भाषण


पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में हिंदुओं के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धांत के खिलाफ भी जमकर झूठ बोला। इस भाषण में जनरल मुनीर आर्मी चीफ की जगह किसी कट्टरपंथी मौलाना की तरह तकरीर करते नजर आए।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत और हिंदू धर्म को लेकर जहर उगला है। उन्होंने प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए एक सेना प्रमुख से अलग किसी मौलाना की तरह तकरीर की। उनके भाषण का लब्बोलुआब इस्लाम, कलमा, मक्का-मदीना, रहे। यही कारण है कि पूरे पाकिस्तान में जनरल मुनीर को ‘मुल्ला जनरल’ भी कहा जाता है। इस्लामाबाद में पहले ओवरसीज पाकिस्तानी सम्मेलन में जमकर धार्मिक तकरीरें की। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पाकिस्तान के सभी बड़े नेता मौजूद थे।
खुद को बताया हिंदुओं से अलग – जनरल मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को आपको जरूर सुनानी है। ताकि वो पाकिस्तान की कहानी न भूलें। हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम जीवन के हर संभव क्षेत्र में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी संस्कृति अलग है। हमारी सोच अलग है। हमारी महत्वकांक्षाएं अलग है। यह द्वि-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी, जिसे डाला गया था। हम दो देश हैं, हम एक देश नहीं हैं। इस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया है। उन्होंने इस देश को बनाने के लिए बहुत ज्यादा त्याग किया है। हम जानते हैं कि इसकी कैसे रक्षा करना है।”