
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है। मोदी ने चिनाब रेल ब्रिज के उद्घाटन पर पहलगाम हमले का जिक्र किया था। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिनाब रेल ब्रिज उद्घाटन के दौरान की गई टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि वह पीएम मोदी की इस टिप्पणी से “निराश” है कि पहलगाम आतंकी हमले में इस्लामाबाद शामिल था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर पहलगाम में आतंकी हमले के जरिए “इंसानियत और कश्मीरियत” को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने क्या कहा था – कश्मीर घाटी के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन करने के बाद कटरा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा पड़ोसी देश मानवता, सामाजिक सद्भाव और आर्थिक समृद्धि के खिलाफ खड़ा है।” मोदी ने कहा, “केवल इतना ही नहीं, यह गरीब लोगों की ‘रोटी’ का भी दुश्मन है।” उन्होंने दोहराया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ हमला इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि पाकिस्तान “भारत में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और मेहनतकश कश्मीरियों की कमाई को बाधित करने का इरादा रखता है।”
उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा की गई “निराधार और भ्रामक टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करता है।” बयान में कहा गया, “हम इस बात से बेहद निराश हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री ने एक बार फिर पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का आरोप लगाया है, जबकि उन्होंने कोई भी विश्वसनीय सबूत पेश नहीं किया है।”
पहलगाम हमले ने बिगाड़े हालात – पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के करीब दो सप्ताह बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए सहमति बनी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website