
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तालिबानी कमांडर ने पाक सेना प्रमुख को धमकी दी है। अफगानिस्तान के पंजशीर के तालिबान कमांडर अब्दुल हमीद खुरासानी ने कहा है कि पाकिस्तान अगर उनसे उलझेगा तो उसे हार के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हमने सोवियत यूनियन और अमेरिका से सालों लड़ाई लड़ी है, जो दुनिया की सुपर वापर कही जाती हैं। इन दोनों ही ताकतों को हमने हराकर भेजा है तो फिर पाकिस्तान हमसे क्या मुकाबला कर पाएगा।
खुरासानी ने वीडियो में कहा, पाकिस्तान की सरकार और आर्मी को ये मेरा संदेश है। आसिम मुनीर, आसिफ जरदारी, शहबाज शरीफ सुन लें कि अफगानों ने ब्रिटिश, रूस और अमेरिका को हराया। पाकिस्तान हमारे लिए कोई अहमयित नहीं रखता है। तालिबान लड़ाके और टीटीपी मिलकर पाकिस्तान की धर्म विरोधी सेना से लड़ेंगे और उनको धूल चटाएंगे।
Home / News / हमने सोवियत संघ, अमेरिका जैसी ताकतों को हराया, पाकिस्तान क्या चीज… तालिबानी कमांडर ने मुनीर को दी धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website