Thursday , July 10 2025 6:13 AM
Home / News / सम्राट नहीं चाहिए… BaRICS के मंच से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप को कही ‘कड़वी बातें’, बढ़ेगा तनाव!

सम्राट नहीं चाहिए… BaRICS के मंच से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप को कही ‘कड़वी बातें’, बढ़ेगा तनाव!

लूला ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर स्पष्टतौर पर कहा कि विश्व को ऐसा रास्ता तलाशना होगा, जिससे व्यापारिक संबंधों को डॉलर की जरूरत ना पड़े।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मंच से ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिका को कड़ा जवाब दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी पर लूला ने कहा कि दुनिया को किसी ‘सम्राट’ की कोई जरूरत नहीं है। लूला ने ट्रंप को सीधा संदेश दिया है कि वह खुद को सारी दुनिया का बादशाह समझना बंद करें। साथ ही उन्होंने वैश्विक व्यापार में अमेरिकी डॉलर का विकल्प खोजने पर जोर दिया। ब्रिक्स देशों ने ट्रंप के ‘एंटी-अमेरिकन’ होने के आरोप को भी खारिज कर दिया। इससे ब्रिक्स और अमेरिका के बीच आने वाले समय में तनाव और बढ़ सकता है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर कहा, ‘दुनिया को ऐसे तरीके खोजने की जरूरत है, जिससे हमारे व्यापारिक संबंध डॉलर से होकर ना गुजरें। आज दुनिया बदल गई है और हमें किसी सम्राट की आवश्यकता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ब्रिक्स समहू की कोशिश आर्थिक दृष्टिकोण से दुनिया को व्यवस्थित करने का एक और तरीका खोजने की है। यही कारण है कि ब्रिक्स लोगों को असहज कर रहा है।
ट्रंप ने क्यों दिखाया गुस्सा –
ब्रिक्स देशों ने अपने साझा बयान में ईरान पर हमले और एकतरफा टैरिफ नीति की आलोचना की है। इससे नाराज ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को अमेरिका विरोधी कहते हुए नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इस साल की शुरुआत में भी ट्रंप ने कहा था कि अगर ब्रिक्स देशों ने डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की तो 100% टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रंप के आक्रामक रुख पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने साफ किया कि वह सम्राट की तरह पेश ना आएं। इतना ही नहीं उन्होंने डॉलर का विकल्प खोजने की बात कही, जो ट्रंप को सबसे ज्यादा परेशान करता रहा है। ब्रिक्स के दूसरे अहम सदस्य- रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है। हालांकि भारत ने ट्रंप की धमकी पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।