Thursday , January 15 2026 9:14 PM
Home / News / हमारे पास कोई मनमोहन सिंह नहीं… पाकिस्तान के शीर्ष अर्थशास्त्री का छलका दर्द, बोले- मुल्क तबाह

हमारे पास कोई मनमोहन सिंह नहीं… पाकिस्तान के शीर्ष अर्थशास्त्री का छलका दर्द, बोले- मुल्क तबाह


पाकिस्तान की तुलना अक्सर भारत से की जाती है। दोनों देश एक साथ आजाद हुए। पाकिस्तान अमेरिका और ब्रिटेन का करीबी बन गया। इससे पाकिस्तान की आर्थिक उन्नति काफी तेजी से हुई। लेकिन 80 के दशक के बाद पाकिस्तान उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरा। आज स्थिति यह है कि पाकिस्तान के पास दूसरे देशों के सामने भीख का कटोरा फैलाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। यह बात पाकिस्तान की शीर्ष अधिकारी और आर्थिक विशेषज्ञ भी मानते हैं। उन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर शब्बार जैदी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान के पास कोई मनमोहन सिंह नहीं था। इस कारण उनका देश आर्थिक संकट में फंसा हुआ है।
शब्बार जैदी ने क्या कहा – शब्बार जैदी ने कहा, “पाकिस्तान को किसी फौजी ने, किसी जनरल ने या किसी सियासतदान ने तबाह नहीं किया। पाकिस्तान को पाकिस्तान के उन मइशतदारों ने तबाह किया है, जो डिक्टेटरों और अमीरों की शॉर्ट टर्म पॉलिसी को प्रोजेक्ट करते रहे, अपनी चंद रोजा नौकरियों के लिए और वफादात के लिए। मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि वे पाकिस्तान के साथ सिंसियर नहीं थे। हमारे पास मनमोहन सिंह नहीं थे।”