
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। शेख हसीना के बेटे ने माना है कि उनकी मां से प्रदर्शन को संभालने में गलती हुई है। उनका कहना है कि उन्हें कोटा के खिलाफ बोलना चाहिए था और प्रदर्शनकारियों से मिलना चाहिए था।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने एक बातचीत में माना है कि उनकी मां से प्रदर्शन को संभालने में गलती हुई। उन्होंने कहा कि सरकार को शुरू से ही प्रदर्शनकारियों से मिलना और कोटा के खिलाफ बोलना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारी सरकार को कोटा के खिलाफ बोलना चाहिए था और इसे अदालतों पर छोड़ने की जगह शुरुआत से ही प्रदर्शनकारियों से मिलना चाहिए था। हमारी सरकार ने कोटा कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की। मैंने सुझाव दिया हम सार्वजनिक रुख अपनाएं कि अदालत ने गलती की है और हम कोटा नहीं चाहते। लेकिन हमारी सरकार ने इसे संभालने का मुद्दा कोर्ट पर छोड़ दिया और ऐसा नहीं करने का फैसला किया।’
हालांकि विरोध प्रदर्शन को न संभाल पाने में गलती मानने के बावजूद जॉय ने कहा कि उनका मानना है कि प्रदर्शन के हिंसक होने के पीछे एक विदेशी खुफिया एजेंसी थी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें एक विदेशी खुफिया एजेंसी शामिल थी। खासकर इसलिए क्योंकि कई प्रदर्शनकारी जुलाई में हथियारों के साथ दिखे थे। बांग्लादेश में हथियारों को प्राप्त करना इतना आसान नहीं है। देश में हथियारों की तस्करी करने और उन्हें प्रदर्शनकारियों तक पहुंचाने में सिर्फ एक विदेशी खुफिया एजेंसी ही काम आ सकती है।’
देश नहीं छोड़ना चाहती थीं हसीना – बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना 5 अगस्त को भाग कर भारत आई हैं। जॉय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले उन्हें और शेख हसीना को यह अनुमान नहीं था कि स्थिति कितनी तेजी से बिगड़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘उनका (शेख हसीना) देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं था। वह राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपने के बारे में सार्वजनिक बयान में इसकी घोषणा करने वाली थीं। मेरा मानना है कि वह बयान का ड्राफ्ट तैयार कर रही थीं और एक साक्षात्कार रिकॉर्ड करने की तैयारी कर रही थीं। हर चीज का समय तय हो गया था। दरअसल वह रिकॉर्डिंग शुरू करने वाली थीं कि तभी स्पेशल सिक्योरिटी ने कहा, ‘मैम समय नहीं है। हमें अब जाना होगा।’
शेख हसीना को ऐसे निकाला गया – जॉय ने कहा कि उनकी मां न जाने पर अड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने देश छोड़ने के लिए मना लिया। ‘विशेष सुरक्षा बल उन्हें सैन्य हवाई अड्डे के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर ले गए। उनके लिए एक हेलीकॉप्टर तैयार था। लेकिन वह नहीं जाना चाहती थीं। तभी मेरी मौसी (शेख रेहाना) ने मुझे फोन किया। मैंने अपनी मां को समझाया कि नहीं, आपकी सुरक्षा के लिए यहां से जाना होगा। अगर भीड़ आपको खोज लेती है और अगर गोलीबारी होती है तो बहुत से लोग मारे जाएंगे। या तो आपको दोषी ठहराया जाएगा और वे आपको मार भी सकते हैं।’ बांग्लादेश से भाग कर शेख हसीना भार आई हैं। जॉय ने कहा, ‘वह यह देख रही हैं कि बांग्लादेश में स्थिति कैसी होगी और संभवतः वह बांग्लादेश में रहेंगी।’
Home / News / बांग्लादेश में हमसे बहुत बड़ी गलती हुई… शेख हसीना के बेटे ने बताया कहां चूक गईं मां, ये एक काम करतीं तो आज भी रहतीं पीएम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website