
अमेरिका के H-1B वीजा कार्यक्रम के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रुख की पुष्टि की है। नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर उन्होंने एक बयान में कहा कि अमेरिका को योग्य और स्मार्ट लोगों की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में ऐसी जॉब्स होंगी जो पहले कभी नहीं थीं।
अमेरिकी कंपनियों के विशिष्ट व्यावसायों में भारतीयों समेत विदेशी आप्रवासियों की जॉब के लिए जरूरी H-1B वीजा के मुद्दे पर नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट किया है। नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर अपने मार-लागो रिसॉर्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदला है। ट्रंप ने कुशल कर्मचारियों पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका को स्मार्ट लोगों की जरूरत है। इससे पहले भी वह इस वीजा कार्यक्रम के प्रति समर्थन जता चुके हैं। उन्होंने इसे शानदार कार्यक्रम बताया था।
हालांकि, राष्ट्रपति के रूप मे ट्रंप के पहले कार्यकाल की तुलना में फिलहाल उनका रुख एच-1बी वीजा कार्यक्रम को लेकर बदला हुआ नजर आ रहा है। यह तब है जब MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) कैंप के कुछ दिग्गज समर्थकों ने इस वीजा को लेकर आपत्ति जताई है। ट्रंप के कई समर्थक एच-1बी वीजा कार्यक्रम को अमेरिकी नौकरियों के लिए खतरा मानते हैं।
H-1B वीजा को लेकर आखिर क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने? – ट्रंप ने कहा, ”मुझे हमेशा से लगता रहा है कि हमारे देश में सबसे ज्यादा योग्य लोग होने चाहिए। हमें योग्य लोगों की आवश्यकता है। जो लोग हमारे देश में आ रहे हैं उनमें हमें स्मार्ट लोगों की जरूरत है। हमें बहुत से लोगों की आवश्यकता है। हमारे पास ऐसी जॉब्स होंगी जो पहले कभी नहीं थीं।’
Home / News / अमेरिका में हमें स्मार्ट लोगों की जरूरत… डोनाल्ड ट्रंप का H-1B वीजा विवाद पर बड़ा बयान, जानें भारतीयों पर असर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website