Thursday , January 15 2026 9:16 AM
Home / News / पहलगाम पर हम खुद यही कह रहे… SCO के घोषणा पत्र के बाद पाकिस्तान ने मारी पलटी, इज्जत बचाने की खातिर दिया बयान

पहलगाम पर हम खुद यही कह रहे… SCO के घोषणा पत्र के बाद पाकिस्तान ने मारी पलटी, इज्जत बचाने की खातिर दिया बयान


संयुक्त बयान में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा इसलिए भी खास है, क्योंकि यह बयान उस समूह ने जारी किया है, जिसका पाकिस्तान भी पूर्ण सदस्य है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहलगाम हमले की निंदा करने वाले बयान में अड़ंगा लगाता रहा है।
चीन में हाल ही में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में जारी संयुक्त बयान में जब पहलगाम हमले की निंदा की गई तो इसे भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में देखा गया। संयुक्त बयान में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा इसलिए भी खास है, क्योंकि यह बयान उस समूह ने जारी किया है, जिसका पाकिस्तान भी पूर्ण सदस्य है। पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहलगाम हमले की निंदा करने को लेकर बयान का विरोध करता रहा है। वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ऐसा कर चुका है, लेकिन एससीओ में उसकी एक नहीं चली।
पहलगाम पर पाकिस्तान का यू-टर्न – एससीओ के बयान में पहलगाम का जिक्र होने के बाद अब पाकिस्तान की स्थिति खिसियानी बिल्ली जैसी हो गई है। अब पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाने के लिए यू-टर्न ले लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ‘एससीओ के बयान में पहलगाम घटना को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा से निश्चित ही हमारी सहमति है। यह हमारी घोषित स्थिति से मेल खाता है।’