
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ 12 दिनों के युद्ध को बेहद सफल बताते हुए ऐतिहासिक जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के अस्तित्व के लिए दो खतरों को हटा दिया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भी तारीफ की।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ संघर्ष में इजरायल की ऐतिहासिक जीत की घोषणा की। मंगलवार को 12 दिनों के संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में किए गए युद्धविराम के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने एक वीडियो बयान में ये बात कही। नेतन्याहू ने कहा कि ‘इजरायल के अस्तित्व के लिए दो खतरों- परमाणु हथियारों और 2000 बैलिस्टिक मिसाइलों के माध्यम से विनाश का खतरा- को हटा दिया गया है, जिसे ईरान बनाने की ओर अग्रसर था।’ उन्होंने कहा कि अगर हमने अभी कार्रवाई नहीं की होती तो इजरायल को भविष्य में विनाश का सामना करना पड़ता।
नेतन्याहू ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ – नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप की भी तारीफ की और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभूतपूर्व तरीके से काम किया। नेतन्याहू ने इजारयल की रक्षा करने और ईरानी परमाणु खतरे को दूर करने में उनकी भूमिका के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। नेतन्याहू ने कहा, ‘इजरायल को वॉइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप जैसा दोस्त कभी नहीं मिला और मैं हमारे संयुक्त काम के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।’
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद करने दावा – वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इजरायल ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन कार्यक्रम को नष्ट कर दिया और इस्लामिक गणराज्य के इतिहास में सबसे बड़ा झटका दिया। तेहरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर उन्होंने कहा, ‘हमने ईरान का परमाणु कार्यक्रम गटर में बहा दिया। अगर ईरान में कोई उस कार्यक्रम को बहाल करने की कोशिश करता है तो हम ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने के लिए उसी दृढ़ संकल्प, उसी शक्ति के साथ काम करेंगे।’
Home / News / ईरान के परमाणु कार्यक्रम को हमने गटर में बहा दिया… पीएम नेतन्याहू ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा, शिया देश को धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website