भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी की प्रशंसा की। रोहित शर्मा धोनी के बाद दो आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। सहवाग ने कहा कि रोहित टीम और खिलाड़ियों को सहज बनाते हैं।
भारत की लीजेंड बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ की। रोहित की कप्तानी में, भारत ने पिछले 9 महीनों में लगातार दो आईसीसी खिताब जीते हैं। ऐसा कारनामा किसी और भारतीय कप्तान ने नहीं किया है। रोहित, महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय कप्तान भी बने जिन्होंने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों जीते। भारतीय टीम ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और कोई आईसीसी वनडे इवेंट जीता है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ‘हम उसकी कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो ट्रॉफी के बाद, वह एमएस धोनी के बाद दो आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे (भारतीय) कप्तान बन गए हैं। जिस तरह से कप्तान ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाला है, जिस तरह से उन्होंने टीम का मार्गदर्शन किया है और जो भी बात वो करते हैं, वो बहुत स्पष्ट रूप से करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘चाहे हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह से पहले खिलाना हो या फिर हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को लाना हो, उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ अच्छी बात की है और यह महत्वपूर्ण था। इसीलिए रोहित शर्मा एक बेहतर कप्तान हैं।’
वीरू ने आगे कहा, ‘वह अपने बारे में कम सोचते हैं, अपनी टीम, अपने साथियों के बारे में ज्यादा सोचते हैं। वह उन्हें सहज बनाते हैं। उन्हें एहसास होता है कि अगर किसी खिलाड़ी में इंसिक्योरिटी है तो उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा। इसलिए वह उस टीम में किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते। वह सबको साथ लेकर चलते हैं। एक बेहतर कप्तान और लीडप की यही जरूरत है रोहित शर्मा इसे बहुत अच्छे से कर रहे हैं।’ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को भी सिरे से खारिज कर दिया है।
Home / Sports / हम उसको कम आंकते हैं लेकिन… रोहित शर्मा की कप्तानी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, तारीफ में यूं पढ़े कसीदे