
राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि गाजा शांति समझौते का पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि अगर वह शांति के लिए तैयार नहीं होता है तो उसे तबाह कर देंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चेतावनी दी है कि अगर हमास जल्द ही शांति समझौते पर तैयार नहीं होता है तो भारी खूनखराबा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। ट्रंप की टिप्पणी सोमवार को मिस्र के काहिरा में होने वाली शांति वार्ता के पहले आई है। ट्रंप ने खुलासा किया कि इजरायल, हमास और अरब देशों के अन्य मध्यस्थों के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता काफी सकारात्मक रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके प्रस्तावित शांति समझौते का पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। ट्रंप ने ऐसा न होने पर हमास को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी है।
ट्रंप ने अब तक बातचीत को बताया सफल – अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘इस सप्ताहांत हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है। ये वार्ताओं बहुत सफल रही हैं और तेजी से आगे बढ़ रही हैं। तकनीकी टीमें सोमवार को मिस्र में फिर से बैठक करेंगी ताकि अंतिम विवरणों पर काम किया जा सके और उन्हें स्पष्ट किया जा सके। मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी हफ्ते पूरा हो जाना चाहिए, और मैं सभी से तेजी से आगे बढ़ने के लिए कह रहा हूं।’
Home / News / हमास को पूरी तरह तबाह कर देंगे, अगर… ट्रंप का गाजा पीस डील पर फाइनल अल्टीमेटम, भारी खूनखराबे की धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website