सीओ में 10 सदस्य देश चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं। चीन वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है। पिछले साल इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान ने की थी, जब एस. जयशंकर इस्लामाबाद गये थे।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने युद्धविराम का पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों, खासकर भारत के साथ शांति और स्थिरता चाहता है। उन्होंने ये बयान ऐसे समय दिया है जब भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को तीन सबसे बड़ा खतरा बताया। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में सभी देशों को बिना किसी भेदभाव के एकजुट होना होगा।
आपको बता दें कि चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। जिसमें भाग लेने के लिए एस. जयशंकर भी गये हैं। बैठक के दौरान अपने संबोधन में इशाक डार ने पिछले तीन महीनों को दक्षिण एशिया में “बेहद परेशान करने वाले घटनाक्रम” बताया। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत ने पहलगाम हमले के लिए “बिना किसी विश्वसनीय जांच या सत्यापन योग्य सबूत दिए” पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र एक बड़े संघर्ष के कगार पर आ गए हैं। भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के पाकिस्तान स्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराते हुए पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे।
Home / News / युद्धविराम का पालन करेंगे… पाकिस्तान ने SCO विदेश मंत्रियों की बैठक में की भारत से बातचीत की पेशकश, जयशंकर ने लगाई थी लताड़