Sunday , December 21 2025 6:39 PM
Home / News / फिलीस्तीन नाम का कोई देश बनने नहीं देंगे… इजरायली PM ने मान्यता देने वाले देशों को दी चेतावनी, अमेरिका से आकर देंगे जवाब

फिलीस्तीन नाम का कोई देश बनने नहीं देंगे… इजरायली PM ने मान्यता देने वाले देशों को दी चेतावनी, अमेरिका से आकर देंगे जवाब


इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि “और मेरे पास आपके लिए एक और संदेश है। ऐसा नहीं होने वाला है। जॉर्डन नदी के पश्चिम में कोई फिलीस्तीनी राज्य नहीं होगा। वर्षों से, मैंने घरेलू और विदेशी, दोनों तरह के भारी दबाव के बावजूद, उस आतंकवादी राज्य के निर्माण को रोका है।”
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ शब्दों में कहा है कि ‘फिलीस्तीन नाम का कोई देश बनने नहीं दिया जाएगा।’ इजरायली प्रधानमंत्री का ये बयान उस वक्त आया है, जब रविवार को एक साथ तीन देशों, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फिलीस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है। जिसका बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा विरोध किया है और जोर देकर कहा है कि जॉर्डन नदी के पश्चिम में कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में नेतन्याहू ने देश पर “आतंकवाद को पुरस्कृत” करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका यात्रा के बाद वे इन देशों को जवाब देंगे।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि “कोई फिलीस्तीनी राज्य नहीं होगा। हमारी धरती के मध्य में एक आतंकवादी राज्य को थोपने की हालिया कोशिश का जवाब अमेरिका से लौटने के बाद दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि “7 अक्टूबर के भयावह नरसंहार के बाद फिलीस्तीनी राज्य को मान्यता देने वाले नेताओं के लिए मेरा एक स्पष्ट संदेश है: आप आतंकवाद को एक बहुत बड़ा इनाम दे रहे हैं।” उनका बयान ऐसे समय आया जब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने सामूहिक रूप से दो-राज्य समाधान की दिशा में फिलीस्तीन का मान्यता देने जैसा कदम उठाया और कहा कि हमास को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए।