Saturday , January 10 2026 12:24 PM
Home / News / खामेनेई को सत्ता से हटा देंगे’, ईरान में आधी रात को हिंसक प्रदर्शन, इंटरनेट ठप, ट्रंप की धमकी के बाद एयरस्पेस बंद

खामेनेई को सत्ता से हटा देंगे’, ईरान में आधी रात को हिंसक प्रदर्शन, इंटरनेट ठप, ट्रंप की धमकी के बाद एयरस्पेस बंद


ईरान में पिछले दो सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन गुरुवार को उग्र हो उठे हैं। ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी की अपील के बाद राजधानी तेहरान और दूसरे शहरों में बड़े पैमाने पर लोग सड़कों पर उतर आए। यह दो हफ्ते से जारी रैलियों में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था। इसके बाद ईरानी शासन ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को उतारा है। देश भर में इंटरनेट कनेक्टिविटी रोक दी गई है और टेलीफोन लाइनों को बंद कर दिया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक शासन को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए आगाह किया है। ट्रंप की धमकी के बाद ईरान के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है।
ईरान में NOTAM हुआ जारी – रिपोर्टों के अनुसार, तेहरान समेत अलग-अलग हिस्सों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। लोग खामेनेई मुर्दाबाद और उन्हें सत्ता से हटाने के नारे लगा रहे थे। कई वीडियो में सड़कों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। ईरान में आधी रात को की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारियों के सड़कों पर उतरते ही इंटरनेट एक्सेस और फोन सेवाएं काट दी गईं। कई क्षेत्रों में नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया है। NOTAM हवाई खतरे की स्थिति में जारी किया जाता है, जो पायलटों को अलर्ट पर रहने का संकेत है। देश में कई जगहों पर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट किए जाने की भी रिपोर्ट है।