
अमेरिका स्थित खालिस्तानी चरमपंथी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी करने की धमकी दी है। इसने भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की तस्वीर वाला पोस्टर भी जारी किया है।
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में सुधार से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी तिलमिला गए हैं। अमेरिका स्थित खालिस्तानी चरमपंथी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी करने की धमकी दी है। समूह ने घोषणा की है कि वह गुरुवार 18 सितम्बर को वाणिज्य दूतावास पर कब्जा कर लेगा। इसने भारतीयों और भारतीय-कनाडाई लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है। चरमपंथी समूह ने भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की तस्वीर वाला पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उनके चेहरे को निशाने पर दिखा गया है।
अलगाववादी समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाकर जासूसी और निगरानी नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया। SFJ ने अपने बयान में तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के 18 सितम्बर 2023 को कनाडा की संसद में दिए बयान का हवाला दिया है। ट्रूडो ने संसद में कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की कथित भूमिका की जांच चल रही है। भारत की NIA से आतंकवादी घोषित किए गए निज्जर की 18 जून 2023 को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Home / News / भारतीय कांसुलेट पर कब्जा करेंगे… कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी संगठन SFJ की खुली धमकी, निशाने पर उच्चायुक्त
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website