
वॉशिंगटन दौरे पर पहुंचे आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस दौरान उन्होंने भारत के साथ हालिया संघर्ष को लेकर खूब शेखी बघारी और झूठे दावे किए तो 1971 की जंग में हार की टीस भी उभर आई। उन्होंने भारत से बदला लेने की कसम खाई।
वॉशिंगटन: पाकिस्तान के आर्मी चीफ नए फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर इन दिनों में अमेरिका में हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित किया था। इस संबोधन को मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगलने का जरिया बना डाला। मुनीर ने इस मंच का इस्तेमाल बीती मई में 4 दिवसीय सैन्य संघर्ष को पाकिस्तान की झूठी जीत के तौर पर प्रचारित करने के लिए किया। मुनीर ने इस दौरान भारत को चुनौती दी और 1971 की जंग की शर्मनाक हार का बदला लेने की कसम खाई। मुल्ला जनरल के नाम से विख्यात आसिम मुनीर ने कश्मीर को लेकर भी बयान दिया है।
1971 की हार का बदला लेने की कही बात – पाकिस्तानी पत्रकार अजाज सैयद ने एक टॉक शो में बताया कि पाकिस्तान आर्मी चीफ सैयद आसिम मुनीर ने कहा कि वे भारत को तोड़कर 1971 की जंग का बदला लेंगे। आसिम मुनीर के भाषण के दौरान वॉशिंगटन में मौजूद रहने वाले पाकिस्तानी नोमान मुगल के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी चीफ ने कहा कि ‘हमने चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जंग लड़ी है।’ मुल्ला मुनीर ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की आतंकवादी हमला मानने से इनकार कर दिया।
भारत पर साइबर हमले की बघारी शेखी – इस दौरान मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पांच मोर्चे पर जंग लड़ी, जिसमें साइबर वारफेयर भी शामिल था। मुनीर ने तो यहां तक दावा कर दिया कि पाकिस्तानी साइबर हमलावरों ने 70 फीसदी ग्रिड स्टेशन हैक कर दिए थे और उनको बंद कर दिया था। जनरल मुनीर ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी ड्रोन दिल्ली और गुजरात तक गए थे। उन्होंने भारतीय ट्रेन सिस्टम को भी हैक करने का झूठा दावा किया।
कश्मीर को लेकर दिया बयान – इस दौरान पाकिस्तान आर्मी चीफ ने कबूल किया कि भारत के खिलाफ लड़ने के लिए उसे चीन से हथियार और सैन्य उपकरण मिले थे। लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह से इसका इस्तेमाल किया, उसके चीन भी बहुत प्रभावित हुआ। इस दौरान आतंकवाद की सबसे बड़ी संरक्षक पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने जेहादी संगठनों के पीछे अमेरिका को जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सोवियत हमले के बाद पाकिस्तान में जेहादी कल्चर आया और इसका जिम्मेदार अमेरिका है। पाकिस्तान आर्मी चीफ ने कहा कि जल्द ही कश्मीर पर अच्छी न्यूज आएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website