Thursday , February 6 2025 4:55 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बेटी न्यासा के साथ स्विमसूट में दिखीं काजोल, मालदीव में मना रहीं वेकेशन

बेटी न्यासा के साथ स्विमसूट में दिखीं काजोल, मालदीव में मना रहीं वेकेशन


मुंबईः अपनी पूर्व की सफलतम फिल्म ‘शिवाय’ के लिए दर्शको का प्यार पा चुके अभिनेता अजय देवगन जो के अभी तो फिल्मो को छोड़ अपने परिवार संग छुट्टियों का जमकर आनंद उठा रहे है। बता दें कि अब तो अभिनेता अजय व काजोल के बच्चे भी काफी बढ़े हो गए है तथा उनकी बेटी न्यासा तो आए दिनों दूसरे स्टार किड्स जैसी सुर्खियों में आ ही जाती है।
फिल्म शिवाय की सफलता के बाद अजय देवगन आजकल अपनी आगामी फिल्म बादशाहो की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच वे अपने परिवार के साथ समय बिताने से बिलकुल नहीं चूकते।
हाल ही में अजय ने अपने परिवार के साथ मालदीव्स में समय बिताया। इस मौके की तस्वीरें अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। काजोल और बेटी न्यासा के साथ इस फैमिली फोटो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय ने इसे कैप्शन दिया ‘विटामिन एफ – फैमिली।’ वहीं काजोल ने भी इस मौके की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर कीं।