Sunday , December 21 2025 6:39 PM
Home / News / इजरायल ने क्या किया कि भड़क गया दोस्त यूएई, संप्रभुता और सुरक्षा का जिक्र कर नेतन्याहू सरकार को लगाई लताड़

इजरायल ने क्या किया कि भड़क गया दोस्त यूएई, संप्रभुता और सुरक्षा का जिक्र कर नेतन्याहू सरकार को लगाई लताड़


संयुक्त अरब अमीरात ने सीरिया पर इजरायली हवाई हमलों की निंदा की है। उसने इजरायल से दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करने की अपील की है। यूएई ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल पर दबाव डालने की भी अपील की है। सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद से इजरायल लगातार हमले कर रहा है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजरायल की जमकर निंदा की है। उसने एक बयान जारी कर इजरायल से दूसरे देशों की संप्रभुता की रक्षा करने की अपील की है। यूएई की यह चेतावनी सीरिया पर इजरायली हवाई हमलों के बाद आई है। यूएई ने आरोप लगाया है कि इजरायल सीरिया पर हमले कर लगातार अंतरराष्ट्रीय शांति को भंग कर रहा है और इससे सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है। उसने इंटरनेशनल कम्युनिटी से सीरियाई इलाके पर बार-बार हमले रोकने की अपील की है। यूएई मध्य पूर्व के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिसके साथ इजरायल के राजनयिक संबंध हैं। ऐसे में यूएई की इस आलोचना को इजरायल के लिए कड़ी चेतावनी माना जा रहा है।
इजरायल ने सीरिया पर किया हमला – शुक्रवार को, सीरिया टीवी ने बताया कि इजराइली फाइटर जेट्स ने दमिश्क से 50 किलोमीटर (31 मील) दूर बेत जिन गांव पर जबरदस्त हवाई हमले किए। रिपोर्ट में दावा किया गया कि इन हमलों में सीरिया के आम लोगों को नुकसान पहुंचा। खबर है कि ये हमले उस घटना के बाद हुए जब इजरायली सैनिकों का एक ग्रुप सीरियाई आम लोगों के इलाके में छापेमारी कर रहा था और लोकल लोगों ने उन पर हमला कर दिया।