
18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में प्रवेश से पहले सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की तो विपक्ष से सहयोग की अपील भी की। परंपरा के अनुसार, पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरी महताब देशभर से चुनकर आए सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। इस बीच तरह-तरह के नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही दृश्य तब सामने आया जब गृह मंत्री अमित शाह शपथ लेने जा रहे थे। अमित शाह के डायस पर चढ़ते ही विपक्षी खेमे में बैठे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया कि सबकी नजरें उनकी ओर चली गईं।
इस बार विपक्षी खेमे में बढ़ा संख्या बल – इस बार का संसद सत्र कई मामलों में खास है। देश पहली बार अपनी बनाई संसद में सासंदों का शपथ समारोह होता देख रहा है। आजादी के बाद पहली बार स्वनिर्मित संसद में देश के लिए नीतियां तय होंगी। वहीं, बीते एक दशक के बाद पहला ऐसा मौका है जब विपक्षी खेमे में भी संख्या बल, सत्ता पक्ष के आसपास हो गया है। इस बार सत्ताधारी एनडीए के 293 सांसद हैं तो विपक्षी इंडिया गठबंधन के भी 234 सांसद हैं। मतलब इस बार सिर्फ 59 सांसदों का ही अंतर है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए की विपक्ष पर बड़ी बढ़त हासिल थी।
शाह की शपथ से पहले राहुल ने क्या किया? – बहरहाल, बात राहुल गांधी की। हुआ ये कि गृह मंत्री अमित शाह जब अपनी बारी आने पर शपथ लेने डायस पर पहुंचे तो विपक्ष की पहली कतार में बैठे राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाने लगे। शाह जैसे ही राहुल के सामने हुए उन्होंने तुरंत संविधान की कॉपी हाथ में लेकर लहराने लगे। सदन में लगा कैमरा इस दृश्य को कैद कर लिया। शाह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद पद और गोपनीयता की शपथ ली है। वो गुजरात के गांधीनगर से चुनकर आए हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत दर्ज की। हालांकि, नियम के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी। राहुल अभी रायबरेली से सांसद हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website