Wednesday , August 6 2025 8:16 PM
Home / Entertainment / ‘टाइटैनिक’ के हीरो को देख दुनिया के सबसे अमीर बंदे की गर्लफ्रेंड ने क्या किया?

‘टाइटैनिक’ के हीरो को देख दुनिया के सबसे अमीर बंदे की गर्लफ्रेंड ने क्या किया?


जब देखा लियोनार्डो डिकैप्रियो को… : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) हैं। साथ ही, दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ हैं। लेकिन वीडियो जेफ की गर्लफ्रेंड और लियोनार्डो की मुलाकात के चलते सुर्खियों में है। दरअसल, लॉस एंजिल्स (LA) में एक कार्यक्रम के दौरान जब जेफ बेजोस की प्रेमिका ने डिकैप्रियो को देखा तो उनकी नजरें उनपर ही ठहर गईं। जबकि जेफ बस चुपचाप एक साइड में खडे़ दिखे। जब वीडियो वायरल हुआ, तो जेफ ने डिकैप्रियो को मजाकिया लहजे में धमकी भी दे डाली है और मामला इंटरनेट पर ट्रेंडिंग हो गया।
क्या है मामला? : रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 6 सेकंड का क्लिप शनिवार को लॉस एंजिल्स में ‘आर्ट गाला’ (LACMA Art + Film Gala) के दौरान फिल्माया गया था। इस वीडियो को ट्विटर पर @2cooI2blog नाम के पेज से 7 नवंबर को शेयर किया गया, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 17 मिलियन से अधिक व्यूज और 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो में क्या है? : इस चंद सेकंड के क्लिप में आप जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) को लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ बातचीत करते और मुस्कुराते हुए देख सकते हैं। कई यूजर्स तो मान रहे हैं कि लॉरेन, डिकैप्रियो के साथ फ्लर्ट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बस वीडियो देखकर लोग अपने दिल की बातें लिख रहे हैं।