Sunday , December 21 2025 6:26 AM
Home / News / अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ पायलटों को लगा हाईजैकिंग का डर, करा दी आपातकालीन लैंडिंग, सामने आई हकीकत

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ पायलटों को लगा हाईजैकिंग का डर, करा दी आपातकालीन लैंडिंग, सामने आई हकीकत


पायलटों ने कॉकपिट के दरवाजे पर धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्हें लगा कि कोई कॉकपिट में घुसकर प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने तुरंत विमान को मोड़ दिया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
0अमेरिका के नेब्रास्का में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान के साथ हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां फ्लाइट को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के उड़ान भरने के बाद पायलटों ने कॉकपिट के दरवाजे पर धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्हें लगा कि कोई कॉकपिट में घुसकर प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद आनन-फानन में पायलटों ने सुरक्षा की दृष्टि से विमान की आपातकालीन लैंडिग कर दी। लैंडिंग के बाद जब असलियत सामने आई तो सभी हैरान रह गाए।
पायलटों ने पाया कि यह कोई खतरा नहीं बल्कि फ्लाइट अटेंडेंट कॉकपिट का दरवाजा पीट रहा था। घटना 20 अक्टूबर सोमवार की है, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 6469 उड़ान भरने के 40 मिनट से भी कम समय बाद नेब्रास्का के ओमाहा एयरपोर्ट पर लौट आई। यह फ्लाइट लॉस एंजेलिस के लिए जा रही थी।