Tuesday , July 15 2025 12:03 PM
Home / News / नेतन्याहू क्या फूंक रहे हैं… इजरायली पीएम पर फायर हुए अराघची, ईरानी मिसाइलों पर शर्त की बात से भड़के

नेतन्याहू क्या फूंक रहे हैं… इजरायली पीएम पर फायर हुए अराघची, ईरानी मिसाइलों पर शर्त की बात से भड़के

ईरान और इजरायल के बीच तनाव बरकरार है। दोनों देशों में युद्ध रुकने के बाद अब जुबानी जंग चल रही है। दोनों देशों के नेता लगातर आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।
ईरान और इजरायल के नेताओं के बीच एक बार फिर तीखी जुबानी जंग देखने को मिली है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि क्या वह कोई नशा करके बात करते हैं। अराघची की यह टिप्पणी नेतन्याहू के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान को 480 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाली मिसाइलें नहीं बनानी चाहिए। अराघची ने इस पर कहा कि नेतन्याहू आखिर किस हैसियत से ने तेहरान को सलाह दे रहे हैं।
अराघची ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री को ईरान पर अपनी शर्तें थोपने का कोई अधिकार नहीं है। अराघची ने नेतन्याहू की विश्वसनीयता और इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इजरायल के पीएम को गाजा युद्ध और ईरान के खिलाफ लड़ाई में नाकामयाबी मिली है। इसके बावजूद वह अपनी बयानबाजी से नहीं रुक रहे हैं।
नेतन्याहू बुरी तरह हारे: अराघची – अराघची ने लिखा, ‘नेतन्याहू ने दो साल पहले गाजा में जीत का वादा किया। आज हकीकत ये है कि वह एक मुश्किल जंग में फंसे हैं, युद्ध अपराधों के लिए उनका गिरफ्तारी वारंट निकला है और गाजा में 2,00,000 नए हमास लड़ाकें आ गए हैं। ईरान में उन्होंने सपना देखा था कि वे 40 से ज्यादा की हमारी शांतिपूर्ण परमाणु उपलब्धियों को मिटा सकते हैं। नतीजा ये है कि आज ईरान ज्यादा मजबूती से खड़ा है।