
बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी सभी को सदमा दे गई। श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर सभी लोगों में तहलका मजा हुआ है। इतना ही नहीं, श्रीदेवी मुंबई वाले घर के बाहर तो लोगों की भीड़ तक देखने को मिल रही है।
इसी बीच श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने एक और बात का खुलासा करके लोगों को सोच में डाल दिया है। बताया जा रहा था कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात दुबई में कार्डिऐक अरेस्ट की वजह से हुई, वहीं उनके देवर संजय कपूर ने कहा है कि उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब उकी मौत हुई वह दुबई के होटल के कमरे में मौजूद थी।
दरअसल, श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी अटैंड करने पहुंची थी, जहां वह जुमेराह अमीरात टावर होटल में ठहरी हुई थी। आधी रात को श्रीदेवी कार्डिऐक अरेस्ट आने की वजह से होटल के रूम में गिरी हुई मिली। जब उन्हें राशिद अस्पताल में ले जाया गया, तब वह मर चुकी थी। श्रीदेवी के देवर संजय कपूर एक प्रमुख मनोरंजन पोर्टल से बात करते कहा, ‘हम पूरी तरह से हैरान हैं। उनको इतिहास में कोई दिल की बीमारी नहीं थी।’ पुलिस की ओर से फरेंसिक जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही।
Home / Entertainment / Bollywood / आखिर क्या है श्रीदेवी की मौत की वजह, देवर संजय कपूर ने किया नया खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website