Thursday , January 29 2026 5:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ये क्या, महिलाओं से शादी कर मुश्किल में पड़े रोमांटिक ‘ठग’ अरशद वारसी

ये क्या, महिलाओं से शादी कर मुश्किल में पड़े रोमांटिक ‘ठग’ अरशद वारसी


फिल्म ‘फ्रॉड सैयां’ में एक ठग की भूमिका निभा रहे अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि रोमांटिक टच के साथ इस तरह के किरदार को निभाना रोमांचक है।

इस फिल्म में अरशद भोला प्रसाद त्रिपाठी की भूमिका में हैं, जिसमें वह पैसों के लिए कई महिलाओं से शादी करता है और एक दिन वह पकड़ा जाता है, जिससे वह मुश्किल में पड़ जाता है।

यह पहली बार नहीं है जब पर्दे पर इस तरह की भूमिका निभा रहे हों।