Sunday , December 21 2025 6:39 PM
Home / News / ट्रंप का गोल्ड कार्ड वीजा क्या है जो अमेरिका में रहने की देता है गारंटी, जानें कैसे और किसे मिलेगा, फीस से लेकर सबकुछ

ट्रंप का गोल्ड कार्ड वीजा क्या है जो अमेरिका में रहने की देता है गारंटी, जानें कैसे और किसे मिलेगा, फीस से लेकर सबकुछ


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो शुक्रवार को गोल्ड कार्ड वीजा प्रोग्राम के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इस वीजा कार्यक्रम के तहत व्यक्तियों के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर और व्यवसायों के लिए 20 लाख डॉलर शुल्क निर्धारित किया गया है। ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि हमें लगता है कि यह बहुत सफल होगा। इससे अरबों डॉलर की राशि जुटाई जाएगी, जिससे करों में कमी आएगी, कर्ज चुकाया जा सकेगा और दूसरे अच्छे काम किए जा सकेंगे। उन्होंने तर्क दिया कि यह कार्यक्रम उस व्यवस्था को सुधारने में मदद करेगा जो उनके अनुसार दशकों से टूटी हुई थी। इसके साथ ही 50 लाख डॉलर का प्लेटिनम कार्ड भी जारी किया है।
ट्रंप ने कहा, बहुत लंबे समय से लाखों अवैध विदेशी हमारे देश में आ रहे हैं। हमारा इमिग्रेशन सिस्टम चरमरा गया है। अब समय आ गया है कि अमेरिकी लोग और अमेरिकी करदाता हमारे कानूनी इमिग्रेशन सिस्टम से लाभ पाएं।’ अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि गोल्ड कार्ड योजना के तहत अमेरिका केवल शीर्ष स्तर के असाधारण लोगों को ही अमेरिका आने की अनुमति देगा, जो अमेरिकी लोगों के लिए व्यवसाय और रोजगार पैदा कर सकें।