
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलों को फायर कर पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है। यह दो हफ्तों में उत्तर कोरिया का छठा मिसाइल परीक्षण था। इस साल 10 महीने के अंदर उत्तर कोरिया ने करीब 40 मिसाइलों को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, उत्तर कोरिया 2017 के बाद से अपना पहला परमाणु परीक्षण करने को भी तैयार है। इस कारण अब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ा दिया है। गुरुवार को इन तीनों देशों ने उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले से बचाव का अभ्यास किया। इस ड्रिल के दौरान दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को जापान की ओर दागा गया। इसमें से एक को अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस रोनाल्ड रीगन और उसके साथ मौजूद युद्धपोतों ने मार गिराया। वर्तमान में यूएसएस रोनाल्ड रीगन अपने कैरियर फ्लीट के साथ कोरियाई प्रायद्वीप में मौजूद है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उत्तर कोरिया के पास ऐसी मिसाइलें हैं, जो अमेरिका तक मार कर सकती हैं।
उत्तर कोरिया अलग-अलग तरह की बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है। हाइपरसोनिक मिसाइलें रडार की पकड़ से बचने के लिए ध्वनि की गति से कई गुना तेज और कम ऊंचाई पर उड़ती हैं। माना जाता है कि हाल ही में जापान के ऊपर परीक्षण की गई मिसाइल का नाम ह्वासोंग-12 था। इस मिसाइल की रेंज 4500 किलोमीटर है। ऐसे में ह्वासोंग-12 उत्तर कोरिया से अमेरिकी नेवल बेस गुआम तक हमला करने में पूरी तरह सक्षम है। गुआम को प्रशांत महासागर में अमेरिकी ताकत का प्रतीक माना जाता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website