Sunday , December 21 2025 1:09 PM
Home / News / शी जिनपिंग के पास ऐसी कौन सी पावर जिसे पाने के लिए बेकरार हो उठे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैंने कभी किसी को इतना डरा नहीं देखा

शी जिनपिंग के पास ऐसी कौन सी पावर जिसे पाने के लिए बेकरार हो उठे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैंने कभी किसी को इतना डरा नहीं देखा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने चीनी नेता शी जिनपिंग से बुसान में मुलाकात की थी। बुधवार को अमेरिकी सीनेटरों के साथ बैठक में ट्रंप ने मुलाकात को याद किया और बताया कि शी जिनपिंग के पास किस चीज ने उन्हें प्रभावित किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ एक बैठक में अपनी चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ हुई हालिया मुलाकात का जिक्र किया और उसका एक किस्सा सुनाकर लोगों को खूब हंसाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी भी बहुत इच्छा है कि उनकी कैबिनेट के सदस्य भी शी जिनपिंग के सहयोगियों की तरह ही उनके साथ रहें। ट्रंप ने शी जिनपिंग के साथ मौजूद अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने जीवन में कभी किसी को इतना डरा हुआ नहीं देखा। ट्रंप ने इस दौरान बताया कि शी जिनपिंग के दोनों ओर छह अधिकारी किस तरह सावधान की मुद्रा में सीधे खड़े थे।
शी के अधिकारियों की उतारी नकल – ट्रंप ने अपनी बांहे पीछे की तरफ खींची और सीना फुलाकर ठुड्डी ऊपर उठाकर कहा, वे सभी इस तरह खड़े थे। वे सभी सावधान की मुद्रा में थे। राष्ट्रपति ने सीनेटरों को बताया कि बातचीत के दौरान उनमें से किसी ने भी बात नहीं की। ट्रंप ने नकल उतारते हुए कहा, उनके (शी जिनपिंग) दोनों तरफ 6 लोग थे और हर कोई इसी तरह खड़ा था। वे ध्यान से देख रहे थे। मैंने कहा, क्या आप मुझे जवाब देंगे? और मुझे कोई जवाब नहीं मिला। शी ने उन्हें कोई जवाब नहीं देने दिया।