Saturday , August 9 2025 12:49 AM
Home / News / 7 अक्टूबर को इजरायल पर अटैक का हमास का क्या था पूरा प्लान? कमांडर का खुलासा, बोला- आम नागरिकों को…

7 अक्टूबर को इजरायल पर अटैक का हमास का क्या था पूरा प्लान? कमांडर का खुलासा, बोला- आम नागरिकों को…


हमास के एक मिलिट्री कमांडर ने दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए हमले में नागरिकों को मारना प्लान में शामिल नहीं था. कमांडर ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इजरायल पर हमले के बाद इजरायली सैनिकों को मारना था या उन्हें बंधक बनाना था, लेकिन हमास के लीडरशिप ने अंतिम समय में प्लान बदल दिया.
हमास का ये मिलिट्री कमांडर 400 हमास लड़ाकों के एक बटालियन का प्रमुख है. उसका कोड नेम अबू मोहम्मद है. कमांडर ने कहा, “मैं 7 अक्टूबर के हमले की योजना वाले लोगों में से हूं. हमें इस बात का इल्म नहीं था कि हमला इतना बड़ा होगा और ये नौबत आ जाएगी. हमारे आकाओं ने हमास के युवा लड़ाकों से कहा कि जाओ जो मर्जी वो करो.”
कमांडर ने कहा, “हमारा प्लान आम नागरिकों को अगवा करना नहीं था, बल्कि सैनिकों को बंधक बनाना था. हम सैनिकों के बदल इजरायल के जेल में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा कराना चाहते थे.”
अपने आकाओं पर बरसा कमांडर ‘अबू मोहम्मद’ – कमांडर ने हमास के प्रमुख याह्या सिनवार पर झल्लाते हुए कहा कि वो स्ट्रीट फाइटर की तरह काम करना चाहते हैं. गाजा पर लगातार इजरायली हमलों पर कमांडर ने कहा, “जो लोग कह रहे थे कि ‘जो मन है करो’ वह तो गाजा में नहीं हैं और न ही वे लोग इजरायल के बदले को झेल रहे हैं.” कमांडर बोला, “हम अपनी आवाज दुनिया के सामने उठाना चाहते हैं. गाजा पर बमबारी हो रही है और ये हमारे लीडरशिप की वजह से हो रहा है.”
खाने-पीने की किल्लत – हमास के कमांडर ने आकाओं के साथ उसके संपर्क खत्म हो गए हैं. कमांडर ने कहा कि उसके पास खाने के सामान खत्म हो गए हैं और वह बस खजूर और जैतून के तेल के सहारे दिन गुजार रहा है.