
WhatsApp ने अपने पोल फीचर में एक नया अपडेट लाने की तैयारी कर ली है। अब आप पोल में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी जोड़ सकेंगे। यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
वॉट्सऐप की ओर से Polls फीचर में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में वॉट्सऐप Polls फीचर का एक्सपीरिएंस पहले से ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है। दरअसल WhatsApp ने पहली बार Polls फीचर को साल 2022 में पेश किया था। उस वक्त से वॉट्सऐप पोल फीचर में लगातार बदलाव किया जा रहा है, लेकिन अब पोल फीचर में फोटो अचैट करने की सुविधा दी जा सकती है।
सबसे पहले चैनल के लिए रिलीज होगा फीचर – फीचर को फिलहाल चैनल के लिए रिलीज किया जा रहा है, जबकि ग्रुप और इंडिविजुअल बातचीत में पोल ऑप्शन में फोटो की सुविधा बाद में जारी किया जाएगी।
यूजर्स को मिलेगी फोटो की सुविधा – WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp बीटा एंड्रॉइड वर्जन 2.25.1.17 अपडेट में नए फीचर की जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक नए अपडेट में यूजर्स को पोल ऑप्शन में फोटो की सुविधा मिलेगी। मतलब, पोल फीचर में टेक्स्ट की जगह फोटो दिखेगी।
मिलेंगे शानदार विजुअल्स – रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर को आने वाले अपडेट में जारी किया जा सकता है, जो मौजूदा वक्त में बीटा का हिस्सा है। इसमें यूजर्स को फोटो सेलेक्ट करने और पोल में फोटो लगाने की सुविधा मिलेगी। इसका मतलब है कि आप हर पोल ऑप्शन में एक स्पेशल फोटो को लगा पाएंगे। इससे आपको शानदार विजुअल एक्सपीरिएंस मिलेगा।
यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने में मिलेगी मदद – अक्सर देखा जाता है कि किसी आर्ट या डिजाइन और फूड के दौरान टेक्स्ट लिखने में दिक्कत होती है। ऐसे मौके के लिए फोटो एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। नए फीचर से विजुअल एक्सपीरिएंस बेहतर होगा। साथ ही लोगों का इंगेजमेंट भी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कब जारी होगा नया फीचर – WABetaInfo की मानें, तो फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है, जो जल्द ही जारी हो सकता है। हालांकि कोई तय डेट का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में यूजर्स को ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website