
मुहम्मद यूनुस ने अमेरिका की ओर से बांग्लादेश में सहायता रोकने पर चिंता जताई है। उन्होंने यह बात अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान अपनी फिक्र को जाहिर किया। इस दौरान यूनुस ने राजनीतिक दलों के साथ संवाद की शुरुआत के प्रयासों और सुधारों पर सहमति का भी जिक्र किया।
बांग्लादेश की अतंरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका की ओर से उनके देश को मिल रही आर्थिक सहायता रोके जाने पर चिंता जताई है। ढाका में अमेरिकी राजदूत ट्रेसी जैकबसन के साथ हुई मुलाकात में बांग्लादेश को दी जाने वाली मदद, खासतौर से icddr,b जैसे जीवन रक्षक प्रोजेक्ट पर असर को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे, रोहिंग्या संकट और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी अमेरिकी अधिकारी से चर्चा की और डेविल हंट पर भी अपनी सफाई दी। विश्व बैंक के उपाध्यक्ष मार्टिन रायजर से भी ढाका में यूनुस की मुलाकात हुई है। विश्व बैंक ने यूनुस को समर्थन का भरोसा दिया है।
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर यूनुस ने ट्रेसी जैकबसन से बांग्लादेश में icddr,b के लिए अमेरिकी सहायता पर रोक लगाने के फैसले पर विशेष चिंता जताई। icddr,b अंतरराष्ट्रीय हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट है, जो बांग्लादेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अहम है। अमेरिका की ओर से सहायता रोकने से इस पर असर पड़ा है। हाल ही में इस संस्था के लिए USAID रोकी गई है। USAID अमेरिकी सरकार की एजेंसी है, जो विकासशील देशों को मदद देती है।
जल्दी ही होगा लोकतंत्र बहाल: यूनुस – यूनुस ने सर्वसम्मति आयोग बनाने और उसके तहत राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू करने के अपने प्रयासों के बारे में भी अमेरिकी अधिकारी को बताया। उन्होंने कहा, ‘एक बार हम सुधारों पर सहमति बना लेंगे तो राजनीतिक दल उन्हें लागू करने के लिए जुलाई चार्टर पर हस्ताक्षर करेंगे। यह चार्टर देश में लोकतंत्र की बहाली और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।’ यूनुस ने कहाकि बातचीत और सहयोग से ही इन चुनौतियों का समाधान निकाला जा सकता है।
जैकबसन ने यूनुस से बातचीत में इस पर जोर दिया कि नई सरकार के लिए चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी होने चाहिए। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिकों को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार मिले। उन्होंने देश के सुरक्षा बलों की ओर से हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन डेविल्स हंट के बारे में भी पूछताछ की। इस ऑपरेशन में हजारों लोग गिरफ्तार किए गए हैं। प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश के लिए मुश्किल दौर है। बांग्लादेश को अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और अपने लोगों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए वैश्विक समर्थन की जरूरत है।
Home / News / अमेरिका ने रोकी बांग्लादेश की मदद तो टेंशन में आए मोहम्मद यूनुस, ऑपरेशन डेविल हंट पर ट्रंप के दूत ने किया जवाब तलब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website