Saturday , August 9 2025 6:53 AM
Home / News / इजरायल में बेंजामिन नेतन्‍याहू ने रक्षा मंत्री को हटाया तो नाराज हुई जनता, सड़कों पर पीएम के खिलाफ उतरे लोग

इजरायल में बेंजामिन नेतन्‍याहू ने रक्षा मंत्री को हटाया तो नाराज हुई जनता, सड़कों पर पीएम के खिलाफ उतरे लोग


रविवार रात से इजरायल के शहर तेल अवीव में बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। नेतन्‍याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्‍त कर दिया है और इसके बाद से ही जनता में नाराजगी है। वो एक बार फिर से पीएम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे हैं। जिस रक्षा मंत्री को नेतन्‍याहू ने बर्खास्‍त किया है, वह न्‍याय‍िक व्‍यवस्‍था के सुधार के खिलाफ थे। लोगों के हाथ में इजरायल के झंडे थे और वह ‘लोकतंत्र’ के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को ब्‍लॉक कर दिया था और पुलों पर भी जाम लगा दिया था जिसमें आयलॉन हाईवे भी शामिल है।
नए कानून के खिलाफ रक्षा मंत्री – जेरूशलम में पुलिस और सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया था। ये प्रदर्शनकारी पीएम नेतन्‍याहू के घर के करीब प्रदर्शन कर रहे थे। नए प्रस्‍तावित कानून को लेकर एक हफ्ते में कई प्रदर्शनों की योजना पहले से ही बना ली गई है। पीएम नेतन्‍याहू ने जिस सुधार की योजना बनाई है उसके तहत सरकार का उस कमेटी पर पूरा नियंत्रण हो जाएगा जो जजों की नियुक्ति करती है। इसके बाद कोर्ट के लिए भी उस नेता को हटाना कठिन होगा जो अपने पद के लिए उपयुक्‍त नहीं है। इसकी वजह से कई लोग नाराज हो गए हैं। पीएम नेतन्‍याहू पर इस समय भ्रष्‍टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं।