
आज के ‘ट्यूज़डे तड़का’ में कहानी है बॉबी देओल के उन दिनों की जब उनके पिता धर्मेन्द्र की लाइफ में हेमा मालिनी की एंट्री हुई थी। बॉबी ने खुद बताया था कि वो उन दिनों इतने विद्रोही हो गए थे कि पापा की बातें इग्नोर करते थे। उन्होंने कहा कि मैंने तय कर लिया था कि मुझे उनकी बात नहीं सुननी और वो दौर सबसे बुरा था।
बॉबी देओल की वो कहानी, जब पिता धर्मेन्द्र की दूसरी शादी के बाद वो जरा विद्रोही स्वभाव के हो गए थे। बॉबी देओल ने पिता के खिलाफ अपने इस बदले हुए अंदाज का किस्सा उन्होंने खुद सुनाया था। हालांकि, धर्मेन्द्र के परिवार में सनी देओल और बॉबी देओल की अपने पिता से आज के समय में शानदार बॉन्डिंग हैं और पुराने गिले-शिकवे हर किसी ने भुला दिए हैं।
लेकिन एक समय ऐसा था कि बॉबी इतने विद्रोही हो गए थे कि उन्होंने खुद को अपने परिवार से काट लिया था। बॉबी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने खुद को अपने परिवार से अलग कर लिया था।
‘मैं अपने पिता की बातों को इग्नोर कर देता था’ – बॉबी ने बताया था कि जब वह 18 साल के हुए तो वह काफी विद्रोही हो गए थे और परिवार के सभी लोगों से दूर रहने लगे थे। बॉबी ने कहा था, ‘मैं तब 18 साल की था जब पहली बार डिस्को गया था। उसके बाद मैं मेरे अंदर एक अजीब विद्रोह महसूस करने लगा। कई साल तक मैं अपने माता-पिता की हर बात नजरअंदाज करता रहा। मैं अपने पिता की बातों को इग्नोर कर देता था। भले ही वो मेरे भले के लिए मुझे समझाने की कोशिश करते थे लेकिन मैं अंधा हो गया था। मैंने तय कर लिया था कि मुझे उनकी बातें सुननी ही नहीं हैं। वो ऐसा वक्त था जब मेरा और मेरे पिता के बीच का रिश्ता सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था।’
देओल परिवार के बीच सारा तनाव तब शुरू हुआ था जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की – दरअसल देओल परिवार के बीच सारा तनाव तब शुरू हुआ था जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। धर्मेंद्र की पहली शादी घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से हुई थी और इससे उन्हें चार बच्चे थे, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल। इसके बावजूद धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी और इस शादी के लिए उन्होंने प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया बल्कि अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपना लिया था ताकि वो अपनी दोनों शादियां निभा सकें।
Home / Entertainment / Bollywood / जब धर्मेन्द्र की दूसरी शादी की वजह से विद्रोही हो गए थे बॉबी देओल, कहा- पापा की हर बात इग्नोर किया करता था मैं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website