खुद को मुस्लिमों का ‘खलीफा’ समझने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान अब फ्रांस पर आगबबूला हैं। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने फ्रांस के आर्मीनिया को हथियार देने के फैसले को उकसावे की कार्रवाई बताया है। दरअसल, फ्रांस ने आर्मीनिया को 50 बास्तिओन आर्मड व्हीकल देने का ऐलान किया है। इससे तुर्की और उसका दोस्त अजरबैजान भड़के हुए हैं। इससे पहले तुर्की ने अजरबैजान को घातक टीबी2 ड्रोन दिए थे जिसकी मदद से वह नगर्नो कराबाख पर कब्जा करने में सफल रहा और उसने आर्मीनिया को मात दे दी। इस दौरान पाकिस्तान ने भी अजरबैजान को ड्रोन की सप्लाई की थी।
अब अजरबैजान आर्मीनिया की जमीन पर कब्जा करने की ताक में है और यही वजह है कि आर्मीनिया की सरकार लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाना शुरू कर दिया है। आर्मीनिया ने रूस की बजाय पश्चिमी देशों के हथियारों की ओर रुख किया है और भारत से भी पिनाका रॉकेट सिस्टम और घातक तोपें खरीद रहा है। इसी से पाकिस्तान के दोस्त अजरबैजान के राष्ट्रपति घबरा रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही अजरबैजानी राष्ट्रपति ने भारत और फ्रांस पर अपनी भड़ास निकाली थी और कहा था कि ये दोनों देश फिर से युद्ध को भड़का रहे हैं।
Home / News / भारत के दोस्त आर्मीनिया को फ्रांस ने दिया हथियार तो बौखलाए तुर्की के ‘खलीफा’ एर्दोगान, घबराया अजरबैजान