Friday , April 18 2025 9:12 AM
Home / Entertainment / Bollywood / जब मैं छोटी थी, मेरा भी यौन शोषण किया गया था : सोनम कपूर

जब मैं छोटी थी, मेरा भी यौन शोषण किया गया था : सोनम कपूर

10
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक चर्चित टॉक शो में बड़ा खुलासा किया है। सोनम ने बताया कि जब वह छोटी थीं, उन्हें भी यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। फिल्म आलोचक राजीव मसंद के खास शो में चार अन्य अभिनेत्रियों विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट तथा राधिका आप्टे के साथ इंटरव्यू की जा रही सोनम कपूर ने कहा, “मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था, और वह काफी तकलीफदेह था।” इस शो का प्रोमो वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। शो के दौरान बातचीत में यौन शोषण का ज़िक्र भी हुआ, तब विद्या बालन ने सोनम कपूर की बात के जवाब में कहा, “यह इनकी (सोनम की) गलती नहीं है, और यही सबसे बड़ी तकलीफ है, जो यौन शोषण के शिकार को झेलनी पड़ती है।” इस मुद्दे पर अनुष्का शर्मा ने भी अपने बचपन की यादों को बांटते हुए कहा कि उनकी मां अक्सर उनसे सवाल किया करती थीं कि क्या किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है। अनुष्का ने कहा, “उस समय मैं सोचती थी कि मेरी मां को कोई परेशानी है, क्योंकि उस समय मुझे तो समझ भी नहीं आता था कि वह पूछ क्या रही हैं।” आलिया भट्ट ने इस मुद्दे पर कहा, “हमारी ज़िन्दगी बुलबुले जैसी है, और हमारी सच्चाई दरअसल सच्चाई नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *