
बांग्लादेश में हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों पर हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। भारत ने शनिवार को ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने का आग्रह किया था। अब मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया है।
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बीच देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार 12 अक्टूबर को ढाका स्थित ऐतिहासिक ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया। इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। मंदिर में समारोह के दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार बांग्लादेश को इस तरह बनाना चाहती है, ‘जहां हर नागरिक के अधिकार सुनिश्चित होंगे।’
बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले – ये दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब ढाका में एक अन्य प्रमुख दुर्गा पूजा पर हमले की खबरें आई हैं। इससे पहले आज शनिवार को भारत ने बांग्लादेश में शुक्रवार को तांतीबाजार की घटना और सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में सोने के मुकुट की चोरी का हवाला देते हुए दुर्गा पूजा मंडपों पर हो रहे हमलों को लेकर गंभीर चिंता जताई थी।
भारत ने की थी हमले की निंदा – विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इन घटनाओं को ‘घृणित’ बताया और कहा कि इन घटनाओं में मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने का ‘व्यवस्थित पैटर्न’ दिखाई देता है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं, खासकर इस शुभ त्योहार के समय।’
भारत के बयान के बाद मोहम्मद यूनुस ने उसी दिन ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरान किया। इसके पहले यूनुस की योजना रविवार को मंदिर जाने की थी। ढाकेश्वरी मंदिर शहर के पुराने हिस्से में स्थित है और प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है।
Home / News / भारत ने उठाया हिंदुओं पर हमले का मुद्दा तो लाइन पर आए बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस, उसी दिन पहुंचे ढाकेश्वरी मंदिर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website