
पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की फिल्मों के बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड में हालिया रिलीज फिल्म ‘लाइगर’ भी आ गई जिसे करण जौहर ने को-प्रड्यूस किया था। इस फिल्म को करण जौहर के अलावा तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्टर रहीं चार्मी कौर ने भी को-प्रड्यूस किया था। अब फिल्म के फ्लॉप होने के बाद चार्मी ने सोशल मीडिया छोड़ दिया है।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के लीड रोल वाली फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद करण जौहर और चार्मी कौर को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। इसके बाद चार्मी कौर ने फैसला लिया है कि वह अब कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहेंगी। चार्मी ने लिखा, ‘चिल रहो भाई, सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक ले रही हूं। वापस ढंग से वापस आऊंगी तब तक जियो और जीने दो।’
इस बीच बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने फैसला किया है कि वह फिल्म हुए घाटे के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा देंगे। पूरी जगन्नाथ ने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत उनकी फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे केवल फिल्म के साथ जुड़े क्रू मेंबर और दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों का नुकसान हो रहा है
Home / Entertainment / Bollywood / ‘लाइगर’ फ्लॉप हुई तो सोशल मीडिया छोड़कर भागीं को-प्रड्यूसर चार्मी कौर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website