लंदन: इंग्लैंड में ड्रग सप्लाई के मामले में पकड़े गए एक ड्रग डीलर को अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी मंहगी पड़ गई। आरोपी का नाम लेवी वॉटसन है और उसे 7 साल की जेल हुई है।
ड्रग सप्लाई में हुआ था लेवी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक लेवी वॉटसन को पुलिस ने ड्रग सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने जब लेवी से ड्रग सप्लाई और उससे होने वाली आय पर सवाल किया, तो उसने किसी तरह की कमाई होने से साफ मना कर दिया। वहीं जब पुलिस की लेवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर पड़ी तो सब हैरान रह गए।
इंस्टाग्राम पर लेवी के हैं 4500 फॉलोअर्स
लेवी ने इंस्टाग्राम पर लैम्बोर्गिनी से लेकर रॉलेक्स की गोल्ड वॉचेस और नोट से भरे कैश की फोटोज अपलोड की हुई थी। इतना ही नहीं लेवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4500 फॉलोअर्स हैं। इस फोटो ने लेवी के झूठ की पोल खोल दी। जिसके बाद लेवी को 7 साल की जेल सुनाई गई।