ईरान की आर्मी ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एयर स्ट्राइक की है। ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागीं। इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में काफी तनाव देखने को मिल रहा है। ईरान के इस हमले के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर जैश अदल कितना खतरनाक है, जिस पर पाकिस्तान जैसे अहम पड़ोसी से नाराजगी लेते हुए ईरान ने हमले किए हैं।जैश अल-अदल का शाब्दिक अर्थ ‘न्याय की सेना’ से है यानी एक ऐसा ग्रुप को इंसाफ की लड़ाई लड़ता हो। जैश अल अदल का मुख्यालय पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है, ये संगठन पहले जुंदल्लाह का हिस्सा था। जुंदल्लाह एक वैश्विक आतंकी संगठन है। 2012 में स्थापित ये सुन्नी आतंकवादी समूह ईरान में अक्सर अपने मंसूबों को अंजाम देता रहा है। इस संगठन के आतंकवादियों ने ईरानी सीमा पुलिस का अपहरण करने का भी दावा किया है। भारतीय नागरिक कुलभूषण के ईरान से किडनैप करने वाले भी इसी संगठन के लड़ाके बताए जाते हैं।
तीन देशों में दखल रखता है ये संगठन – ये आतंकी संगठन तीन देशों में अपनी दखल रखता है और हरकतों को अंजाम देता है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में इसका मुख्य ठिकाना है। अफगानिस्तान में भी इसका दखल है और पाक सीमा के पास ईरानके सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में भी इसने अपनी गतिविधियां की हैं। ईरान में 2009 के बाद से कम से कम पांच बड़े धमाकों में इस ग्रुप का नाम सामने आया है। जैश अल अदल के ईरानी बॉर्डर पर स्थित सिस्तान- बलूचिस्तान क्षेत्र को निशाना बनाने की वजह से ईरान इस संगठन से काफी ज्यादा नाराज है।
पाकिस्तानी ISI के पिठ्ठू जैश अल-अदल पर ईरान ने किया हमला, क्या मिली कुलभूषण जाधव के साथ किए गुनाह की सजा? – बीते साल दिसंबर में ईरान के सिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमले में भी इस संगठन का नाम सामने आया। जिसमें 11 पुलिसकर्मियों की जान गई थी। ईरान ने इस हमले के बाद पाकिस्तान से भी नाराजगी जताई थी। उसके जैश अल अदल पर हालिया हमलों के पीछे भी पुलिस स्टेशन पर अटैक का बदला माना जा रहा है। बता दें कि ईरान ने बलूचिस्तान के पंजगुर इलाके में हमला किया है, ये जैश अल अदल का मजबूत ठिकाना माना जाता रहा है। पाकिस्तान ने कहा है कि इन हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पाक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है।
Home / News / कब बना और कैसे काम करता है जैश अल-अदल? ईरान ने क्यों पाकिस्तान में घुसकर इस संगठन को बनाया निशाना