
ट्रंप प्रशासन ने 2021 वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में अहम माने जाने वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि का प्रस्ताव किया है। प्रशासन ने कहा है कि यह क्षेत्र को, “चीन के अहितकर प्रभाव से मुक्त एवं स्वतंत्र” बनाने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।
व्हाइट हाउस ने एक अक्टूबर, 2020 से शुरु हो रहे 2021 वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट प्रस्ताव में कहा, “हिंद-प्रशांत का भविष्य, जहां विश्व की करीब आधी आबादी और तेजी से विकसित हो रही ज्यादातर अर्थव्यवस्थाएं मौजूद हैं, वे अमेरिकी सुरक्षा और दीर्घकालिक आर्थिक हित के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।” इसने कहा, “बजट में हिंद-प्रशांत के लिए 1.5 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया है जो क्षेत्र को चीन के हानिकारक प्रभाव से मुक्त एवं स्वतंत्र बनाने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
व्हाइट हाउस ने कहा कि यह निधि लोकतांत्रिक कार्यक्रमों का समर्थन करती है, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करती है, आर्थिक सुशासन को सुधारती है और निजी सेक्टर नीत आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website