
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को राष्ट्रपति के आवास वॉइट हाउस से महज कुछ दूरी पर हुई गोलीबारी ने देश को हिला दिया है। एक हमलावर ने पॉइंक ब्लैंक रेंज से राजधानी में तैनात नेशनल गार्ड के दो जवानों को गोली मार दी। वारदात पर ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे भी गोली लगी है। पकड़े गए हमलावर की पहचान 29 साल के रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि हमलावर अफगान नागरिक है, जो साल 2021 में ऑपरेशन एलाइज वेलकम (Allies Welcome) के तहत अमेरिका लाया गया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया है कि इस हमले की जांच आतंकवाद की कार्रवाई के रूप में की जा रही है।
गैर-कानूनी रूप से अमेरिका में था हमलावर – अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाकनवाल के वीजा की समय सीमा पूरी हो चुकी थी और हमले के समय वह गैर-कानूनी तरीके से देश में था। नेशनल गार्ड पर हमले के तुरंत बाद उनके इमिग्रेशन स्टेटस और अमेरिका के अंदर आने के हालात को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका ठीकरा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइ़डन पर फोडा और कहा कि संदिग्ध बाइडन प्रशासन के समय में अमेरिका लाया गया था।
Home / News / कौन है रहमानुल्लाह लाकनवाल जिसने US नेशनल गार्ड के सदस्यों को मारी गोली, अफगानिस्तान से कैसे आया अमेरिका?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website